आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना काल में ठप पड़ी राजधानी लखनऊ में मेट्रो अब एक बार फिर से दौड़ने वाली है। लॉकडाउन के बाद मेट्रो सात सितंबर यानी सोमवार से शुरू होने जा रही है। लेकिन इस बार शुरू हो रही मेट्रो में कई नियम बदले रहेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेनिटाइजेशन के काम से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खास व्यवस्था की गई है। इस दौरान हर एक स्टेशन को सैनेटाइज किया गया।
कल से शुरू हो रही मेट्रो में पहले के मुकाबले भीड़ आधे से भी कम होगी, क्योंकि लखनऊ मेट्रो अपनी क्षमता से काफी कम यात्रियों के साथ सफर की शुरुआत करेगी। वहीं, लखनऊ मेट्रो ने कॉन्टैक्ट-लेस ट्रैवल, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया है। यात्रियों को एक सुविधाजनक और पूरी तरह से सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- अनलॉक फोर की गाइडलाइन जारी, बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, चलेगी मेट्रो, जानें और क्या मिलेगी छूट
इस संबंध में यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मीडिया को बताया कि लखनऊ मेट्रो देश की पहली ऐसी मेट्रो है, जहां पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टोकन सैनिटाइजेशन के लिए यूवी तकनीक का इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर सोशल-डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग की गई है, ताकि मेट्रो परिसर के अंदर यात्रियों के बीच उपयुक्त दूरी सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान एमडी ने कहा कि सभी से अनुरोध है कि कॉन्टैक्टलेस ट्रैवल की ओर बढ़ें और स्मार्ट कार्ड का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि हम प्रतिदन रात को टोकन को सेनिटाइज करेंगे। एमडी कुमार केशव ने कहा कि यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य है। मेट्रो ट्रेन के अंदर सीटों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग की गई है, ताकि यात्री एक सीट छोड़कर बैठें।
उन्होंने बताया कि स्टेशन के अंदर सभी कॉन्टैक्ट-पॉइंट्स जैसे कि प्रवेश-निकास गेट, बैगेज स्कैनर्स, टिकट वेंडिंग मशीन, एएफसी गेट, एस्कलेटर की हैंडरेल्स, सीढ़ियों की रेलिंग, लिफ्ट के बटंस, प्लैटफ़ॉर्म पर लगीं सीटों आदि को भी नियमित अंतराज पर सैनिटाइज़ किया जा रहा है। इसके साथ ही मेट्रो तंत्र में सभी सरकारी दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया को समयोचित रूप से क्रियान्वित किया गया है।