सोनू सूद का ऐलान, बहन मालविका लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव, अपनी राजनीतिक रणनीति के बारे में भी किया खुलासा

मालविका सूद
बहन मालविका के साथ सोनू सूद।

आरयू वेब टीम। अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। रविवार को सोनू सूद ने राजधानी चंडीगढ़ से करीब 170 किलोमीटर दूर मोगा में प्रेसवार्ता कर इस बात का ऐलान किया, हालांकि, वह किस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगी इस पर अभी संशय बरकरार है।

सोनू ने राजनीत को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में कहा कि अभी मैं किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होने जा रहा हूं। बहन का मन है तो वह मोगा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, हालांकि किस पार्टी से लड़ेंगी, यह तय नहीं हैं। समय आने पर इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

साथ ही अभिनेता ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल या नेता के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने किसी भी पार्टी का स्टार प्रचारक बनने से भी इंकार कर दिया, हालांकि वे अपनी बहन मालविका का प्रचार करेंगे। सोनू सूद ने कहा कि मैं किसी भी पार्टी व नेता के खिलाफ कोई बात नहीं कहूंगा।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने देश के मैंटोर नाम से शुरू की योजना, ब्रांड एंबेस्‍डर बनें सोनू सूद ने राजनीति में आने को लेकर भी दिया जवाब

वहीं सोनू सूद ने कहा कि नेता अपने घोषणा पत्र के साथ एक एग्रीमेंट भी करें। एग्रीमेंट के मुताबिक समय पर वादों को पूरा न करने पर इस्तीफा देने की व्यवस्था होनी चाहिए। सोनू सूद की बहन मालविका सूद इन दिनों बेहद सक्रिय हैं। एक्टर ने कहा कि राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। मालूम हो कि हाल ही में सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी, जिसके बाद चर्चाएं शुरू हो गई थीं।

यह भी पढ़ें- इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद सामने आए सोनू सूद, कहा आपको हमेशा अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरूरत नहीं पड़ती

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने हजारों लोगों की खुले दिल से मदद की। प्रवासी मजदूरों के लिए घर जाने की व्यवस्था करना हो या फिर कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन और बेड मुहैया कराना हो, हर चीज में वह और उनकी टीम आगे रही।

यह भी पढ़ें- कोरोना काल के हीरो सोनू सूद के घर जांच के लिए फिर पहुंची आयकर विभाग की टीम