आरयू वेब टीम। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया व क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (10 जनवरी) से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़े सूत्र ने मीडिया को बताया है कि बोर्ड ने उनकी वापसी को लेकर जल्दबाजी ना करने का फैसला किया है। जो खिलाड़ी पहले वनडे मैच के लिए गुवाहटी पहुंचे हैं उनमें बुमराह शामिल नहीं थे। हालांकि इसे लेकर फिलहाल बीसीसीआई ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
दरअसल बीसीसीआई ने तीन जनवरी को मीडिया रिलीज जारी कर बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का ऐलान किया था। बुमराह चोट के कारण सितंबर 2022 से टीम से बाहर चल रहे हैं। पीठ के चोट के कारण वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
बुमराह को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और आगे वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। इसलिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) की सिफारिश के बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ना खिलाने के फैसला किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज में बुमराह के लौटने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- IPL-16 से दूर रह सकते हैं ये खिलाड़ी, ODI World Cup 2023 से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच गुवाहटी में होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा और आखिरी वनडे 15 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।