STP की खुदाई करते वक्त गिरी दीवार, मिट्टी में दबे तीन मजदूर, एक की मौत

एसटीपी की दीवार ढही
मजदूरों को बाहर निकालने के मिट्टी हटाती पुलिस की टीम। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सैरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत आइआइएम सहाय एन्क्लेव कॉलोनी में गुरूवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) निर्माण के लिए बेसमेंट की खोदाई करते वक्त बगल की दीवार भरभरा कर मिट्टी सहित धंस गई। जिसमें काम कर रहे चार मजदूर दब गए। हादसे से वहां में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर ने पुलिस व रेस्क्यू टीम मजदूरों को निकलकर अस्पताल पहुंचाया जहां एक मजदूर की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि खुदाई के समय ठेकेदार ने मानकों को दरकिनार कर दिया था, जिसके चलते जानलेवा हादसा हो गया।Jitendra

मिली जानकारी के सहाय एन्क्लेव कॉलोनी में ओनर मयूर जायसवाल पुत्र शिव सहाय जायसवाल निवासी HS1/17 सीतापुर रोड योजना थाना अलीगंज लखनऊ द्वारा एसटीपी बनाने के लिए करीब 20 फीट का गड्डा खोदकर दीवार बनवाया जा रहा था। आज सुबह अचानक बेसमेंट की दीवार मिट्टी सहित ढह गई। जिसमें मूलरूप से लखीमपुर जनपद निवासी मजदूर सूर्यलाल  साथी इतवारी लाल, वचनेश पांडेय, और जगमोहन मलबे में दब गए। अचानक चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन वहां दृश्य देख कर सभी दंग रह गए। इसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

यह भी पढ़ें- यूपी में दर्दनाक हादसा, शादी की रस्म अदा करने जा रहीं महिलाओं पर गिरी दीवार, मासूम सहित पांच की मौत, 17 घायल

पुलिस ने रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां, एक मजदूर की मौत हो गई है। बाकी तीन मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है। मृत मजदूर का नाम सूर्य लाल (50) निवासी लखीमपुर खीरी है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, घायल इतवारी लाल निवासी सीतापुर और वचनेश कुमार पांडेय निवासी खीरी का उसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। चौथे मजदूर जगमोहन को गंभीर चोटें नहीं हैं।

इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि सैरपुर में रैथा रोड पर सहाय एन्क्लेव कॉलोनी में ओनर मयूर जायसवाल पुत्र शिव सहाय जायसवाल निवासी HS1/17 सीतापुर रोड योजना थाना अलीगंज लखनऊ द्वारा एसटीपी बनाने के लिए करीब 20 फीट का गड्डा खोदकर दीवार बनवायी जा रही थी।

गुरुवार सुबह करीब 9:45 बजे एसटीपी की दीवार मिट्टी सहित ढह गयी। इसमें तीन मजदूर दब गए थे। उन्हें अस्पताल भेजा गया, जिसमें सूर्यलाल की मृत्यु हो गई और मजदूर इतवारी लाल पुत्र चोकई निवासी ग्राम चक थाना रेवसा जिला सीतापुर व बचनेश पुत्र शिवसागर लाल निवासी पांडेय का पुरवा थाना धौरहरा जिला खीरी को सामान्य चोट आने पर सौ शैय्या अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मजदूर लेबर अड्डा से काम करने आये थे।

यह भी पढ़ें- यूपी: सिनेमा हॉल की दीवार गिरने से नौ मजदूर दबे, दो की मौत, सात घायल