आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही के चलते होने वाली गंदगी की पोल एक बार फिर नगर आयुक्त गौरव कुमार के औचक निरीक्षण में खुली है। आज सुबह नगर निगम के जोन छह स्थित चौक काली जी वार्ड का औचक निरीक्षण तो उन्हें क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, सी एंड डी वेस्ट निस्तारण तथा डोर टू डोर कलेक्शन की स्थिति सही नहीं मिली जिससे नाराज नगर आयुक्त से इंजीनियर से लेकर ठेकेदार पर कार्रवाई की है।
निरीक्षण के दौरान सराय माली खान रोड, अब्दुल अजीज रोड, टंडन जी फव्वारा और अखबारी गेट ढाल पर झाड़ू समय से न लगने के कारण जगह-जगह सड़क पर ही कूड़े का ढेर मिला। साथ ही कुछ जगाहों पर निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट (मलबा) भी पाया गया।
यह भी पढ़ें- नगर निगम में महापौर की छापेमारी में कर्मी से अफसर तक मिले गायब, CM से शिकायत करेंगी मेयर, नंबर भी किया जारी
इन लापरवाहियों पर नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित एसएफआइ की सैलरी रोकने का निर्देश दिया तथा कार्यदाई संस्था बालाजी ट्रेडर्स पर पांच हजार का जुर्माना लगाया। वहीं नगर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
विक्टोरिया स्ट्रीट पर नहीं लगी थीं झाड़ू
नगर आयुक्त के निरीक्षण में वार्ड की विक्टोरिया स्ट्रीट पर भी गंदगी ही मिली। यहां झाड़ू नहीं लगने पर एलएसए संस्था पर दस हजार का जुर्माना लगाया गया।
समय से हो डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण
मातहतों की कारस्तानी देख नाराज नगर आयुक्त ने चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण समय से होना चाहिए। इसके अलावा सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता से फीडबैक लेकर सुधारे हालात
साथ ही गौरव कुमार ने संबंधित अधिकारियों को आज निर्देश दिया कि नियमित रूप से जनता से फीडबैक लेकर क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति में सुधार कराएं और सभी संविदा संस्थाओं का कार्य प्रदर्शन निर्धारित मानकों के अनुरूप हो।
जहां लापरवाही, वहां होगी तत्काल कार्रवाई
नगर आयुक्त ने कहा है कि स्वच्छ लखनऊ अभियान को गति देने के लिए प्रत्येक वार्ड की दैनिक समीक्षा की जा रही और जहां भी लापरवाही मिले, वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पार्षद अनुराग मिश्रा ‘अन्नू’ जी, जोन छह के जोनल अधिकारी मनोज यादव सहित अन्य अफसर वकर्मी मौजूद रहें।