तिहाड़ जेल से लेटर लिख महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ के महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल के लिए सुकेश चंद्रशेखर का यह लेटर झटके की तरह है। जिसमें सुकेश ने केजरीवाल को लेकर कहा कि आप मुझे ठग कहते हो, लेकिन आप सबसे बड़े घोटालेबाज हो। सुकेश ने अरविंद केजरीवाल पर एक हजार करोड़ रुपये का कमीशन लेने का आरोप लगाया है। सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी घोटाला किया।

सुकेश चंद्रशेखर ने इन आरोपों के जरिए अरविंद केजरीवाल को मुसीबत में डाल दिया है। सुकेश ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने स्कूली बच्चों की स्टेशनरी में भी घोटाला किया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। सुकेश ने दावा किया है कि पहले बच्चों को टैबलेट बांटे जाने को लेकर जो मसौदा तैयार हुआ था, उसका टेंडर 20 परसेंट ज्यादा देने की लालच पर दूसरी कंपनी को दिया गया।

सुकेश ने केजरीवाल को लेकर कहा, “टैबलेट मेरे जरिए एक चाइनीज कंपनी से खरीदे जा रहे थे, लेकिन दूसरी कंपनी ने 20 परसेंट ज्यादा कमीशन देने का लालच दिया तो केजरीवाल सरकार ने टेंडर मुझे न देकर किसी दूसरे को देने का फैसला लिया।” अपने इस पत्र में महाठग ने केजरीवाल के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें- ठग सुकेश ने कहा, जैकलीन को चिंता करने की जरूरत नहीं, मैं अगले साल लड़ूंगा चुनाव

सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल के साथ अपनी दोस्ती को लेकर कहा है कि 25 मार्च 2017 को केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मेरे जन्मदिन पर गाना गाया था, ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..’. लेकिन पैसों की लालच में अपना वादा तोड़ दिया। सुकेश ने कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय अखबार में सरकार की तारीफ का जो आर्टिकल छपा था, वह भी उसके जरिए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने छपवाया था।

बता दें कि पहले ही सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं। ऐसे में अब सुकेश चंद्रशेखर का यह लैटर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी नए सिरे से मोदी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों की जांच शुरू करा सकती है।

यह भी पढ़ें- पहली बार कोर्ट में हुआ जैकलीन व सुकेश का सामना ED ने कहा, महाठग ही मास्टरमाइंड