ईसाईयों की भावनाएं आहत करने के मामले में सनी देओल-रणदीप हुड्डा समेत ‘जाट’ फिल्‍म की टीम पर मुकदमा दर्ज

जाट फिल्म

आरयू वेब टीम। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर भले ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हो, लेकिन अब यह फिल्म एक बड़े विवाद की वजह बन गई है। रिलीज के कुछ ही दिनों बाद, अब फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। सनी देओल, रणदीप हुड्डा, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी और निर्माता नवीन यरनेनी के खिलाफ जालंधर के सदर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है।

शिकायत के मुताबिक, फिल्म के एक दृश्य में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने जैसी घटना का चित्रण किया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आरोप है कि फिल्म में चर्च जैसे पवित्र स्थल को गलत तरीके से पेश किया गया है और धर्म से जुड़ी चीजों का अनादर हुआ है। जिसके बाद मामले में धारा 299 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिस सीन को लेकर विवाद है, उसमें रणदीप हुड्डा चर्च के मंच पर खड़े नजर आते हैं और वहां गुंडागर्दी और धमकी जैसे दृश्य दिखाए गए हैं। कई लोगों ने इसे असंवेदनशील और आपत्तिजनक बताया है।

यह भी पढ़ें- डॉक्टर कफील ने फिल्म जवान के लिए शाहरुख खान का जताया आभार

गौरतलब है कि ‘जाट’ दस अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की वापसी मानी जा रही थी, हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। इसके बावजूद फिल्म ने अब तक 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने पहले ही ‘जाट 2’ का ऐलान भी कर दिया है, लेकिन मौजूदा विवाद इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें- धार्मिक संगठन की धमकी, ब्रह्मास्त्र फिल्म देखने वाले हिंदुओं का करेंगे मुंह काला