शिंदे गुट पर संजय राउत का हमला, गिर सकती है सरकार

संजय राउत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र सरकार को लेकर एक बार फिर गहमा-गहमी बनी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले साल 2022 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित उद्धव ठाकरे और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुटों द्वारा दायर कई याचिकाओं पर गुरुवार को फैसला से पहले उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, “शिंदे सरकार गिर सकती है।

निर्णय क्या होगा, इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “मैं महाविकास अघाड़ी का नेता व शिवसेना का एमपी हूं और मुझे लगता है कि सरकार को खतरा है। अगर 16 एमएलए की सदस्यता निरस्त होगी तो बचे हुए 24 की भी निरस्त होगी और सरकार तुरंत गिर जाएगी। ऐसे कैसे हो सकता है कि सरकार को खतरा नहीं है।”

यह भी पढ़ें- संजय राउत का आरोप, गैंग चला रही भाजपा ED-CBI का इस्तेमाल कर NCP को तोड़ने की हो रही कोशिश

दरअसल पिछले साल शिंदे के विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली तीन-पक्षीय एमवीए सरकार गिर गई थी। इसी सिलसिले में आज मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ उस संकट से संबंधित दलीलों पर अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ द्वारा एकल निर्णय सुनाया।

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने 16 मार्च को दोनों पक्षों की ओर से 21 फरवरी से नौ दिनों तक चली लंबी बहस के बाद याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़ें- संजय राउत का आरोप, भाजपा के राजनीतिक हितों के लिए मोदी सरकार ने निरस्त किया अनुच्छेद 370