JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल

बटपुरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में नौ आतंकियों को मार गिराया है। साउथ कश्मीर में बटपुरा में जहां कल चार आतंकियों को मार गिराया गया, वहीं  रविवार को आतंकियों का एक दल नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर से घुसपैठ करने की फिराक में था। आतंकियों की मौजूदगी की भनक लगते ही सेना ने मोर्चा संभाला। इसके बाद चली मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया।

इस ऑपरेशन को फोर पैरा स्पेशल फोर्स, 41 आरआर, 57 आरआर, आठ जाट और एसओजी कुपवाड़ा की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। वहीं इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। साथ ही दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के चार आतंकी, दो जवान भी घायल

मालूम हो कि शुक्रवार रात जानकारी मिलने के बाद शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में बटपुरा इलाके की घेराबंदी कर चार आतंकियों को ढेर किया था। आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। नादिमर्ग में स्थानीय लोगों की हत्या में इन्हीं आतंकियों का हाथ था।

वहीं दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने बीते दिनों में अलग-अलग घटनाओं में चार नागरिकों की हत्या की है। इसके मद्देनजर सुरक्षाबलों की इंटेलिजेंस ग्रिड को और सक्रिय किया गया था, जिसके बाद जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाकर कुलगाम जिले के बटपुरा इलाके की घेराबंदी कर ली।

यह भी पढ़ें- JK: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, हीरानगर सेक्टर में रातभर बरसाए गोले, दो नागरिक घायल