पाक ने संघर्ष विराम का उल्‍लंघन कर की गोलाबारी, दो जवान शहीद, तीन नागरिक घायल

आतंकियों से सेना की मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए देर रात जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गोलीबारी की और मोर्टार दागे। पाक की गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं भारत भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।

आतंकियों ने सुंदरबनी सेक्टर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड दागे और फायरिंग की। फायरिंग में बीएसएफ़ के एएसआई एसएन यादव और कॉन्सटेबल बीके यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान ये दोनों जवान शहीद हो गए। वहीं गोलाबारी में पाकिस्तान की तरफ से 80 एमएम के मोर्टार और एमएमजी का भी इस्तेमाल किया गया, जिसमें एक महिला समेत तीन स्थानीय लोगों के भी घायल होने की खबर है।

यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी

घायलों की पहचान 25 वर्षीय सुलक्षना देवी, 40 वर्षीय बंसीलाल और 22 वर्षीय बलविंदर सिंह के रूप में हुई हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान अखनूर सेक्टर के परगवाल बाजार को निशाना बनाकर गोलाबारी की।

बता दें कि शनिवार को भी आतंकियों ने श्रीनगर शहर के फतेहकदल इलाके में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। शुक्रवार को पत्थरबाजी के दौरान घायल युवक कैसर भट की मौत के बाद शनिवार को हिंसा भड़कने पर फतेहकदल इलाके में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।

कश्मीर की मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

पाक द्वारा की गई फायरिंग और मोर्टार दागे जाने पर जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) की मुलाकात के बाद ऐसा हुआ। सीमा की दोनों तरफ के लोग मर रहे हैं। डीजीएमओ को दोबारा बातचीत करनी चाहिए। इस खूनी खेल का अंत होना चाहिए।’

यह भी पढ़ें- JK: आरएस पुरा में पाक की ओर भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद, चार नागरिकों की मौत

गौरतलब है कि पाकिस्तान की कायराना हरकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीती 29 मई को ही भारत और पाकिस्तान की सेना के डीजीएमओ के बीच सहमति बनी थी कि दोनों ही देश 2003 के सीजफायर समझौते का पूरी तरह से पालन करेंगे। इसके बाद अमेरिका और चीन तक ने इसका स्वागत किया था।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक नागरिक की मौत, तीन जवान घायल