श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, पांच जवान भी घायल, इंटरनेट सेवा बंद

धमतरी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।  

जम्‍मू–कश्‍मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में दूसरे दिन रविवार को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। जबकि मुठभेड़ में पांच जवान भी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि शनिवार शाम श्रीनगर-बांदीपुरा मार्ग के पास मुज्गुंड इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु की जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें- J-K: त्राल-कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढ़ेर, एक जवान भी शहीद

वहीं देर रात गोलीबारी रुक गई थी, लेकिन सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी थी, ताकि आतंकवादी वहां से भाग न पाएं, जिसके बाद आज सुबह मुठभेड़ फिर शुरू हो गयी। इसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में पांच जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षाबलों को मुठभेड़स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। एनकाउंटर के दौरान आतंकियों की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों ने पांच घरों को भी विस्फोट से उड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि आतंकी एक घर से दूसरे घर में जा रहे थे, ऐसे में इतने घर ध्वस्त करने पड़े। साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि एहतियाती तौर पर इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गयी हैं।

यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल