छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक करोड़ का ईनामी वसवराजू समेत ढेर किए 27 नक्सली, जवान भी शहीद

नक्सली मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के ईनामी वसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया। साथ ही मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक घायल है।

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। जिसने मुठभेड़ में नक्सलियों को ढेर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, भारी संख्या में नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों को घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं, जो इस ऑपरेशन की सफलता को दर्शाता है। अधिकारी मान रहे हैं कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 16 नक्सली, हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ”एक हमारा जवान घायल हुआ है।घायल जवान को तत्काल उपचार के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। वह खतरे से बाहर है। जवानों ने करिश्मा कर दिखाया है। 26 से ज्यादा नक्सली मारे गये है।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 18 नक्सली, जवान भी शहीद