कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए लश्कर के दो आतंकी

आतंकी घटना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में दोनों आतंकवादी मारे गए।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इससे पहले कहा था कि मुठभेड़ में घिरे आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी है। उन्होंने कहा था, ‘‘आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी (हैदर) और एक स्थानीय आतंकवादी सुरक्षाबलों से जारी मुठभेड़ में शामिल है।’’ कुमार के अनुसार, हैदर उत्तरी कश्मीर में दो साल से अधिक समय से सक्रिय था और वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा था।

इससे एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। सेना के एक गश्ती दल ने आतंकवादी की हरकत पर ध्यान दिया। प्रवक्ता ने कहा कि जब टीम ने उसे चुनौती दी तो आतंकवादी ने गोलियां चला दीं और मुठभेड़ में मारा गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में CISF की बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो घायल, अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकी भी ढेर

वहीं, शुक्रवार को अनंतनाग जिले में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के मार्ग के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए गए थे। उनमें संगठन का सबसे पुराना जीवित आतंकवादी भी शामिल था।

यह भी पढ़ें- JK: कुपवाड़ा के गांव में सुरक्षाबलों ने किया हथियार का जखीरा बरामद