आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियो के साथ मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी ढेर कर दिया। दोनों अल बद्र आतंकी संगठन से जुड़े थे। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये दोनों मार्च अप्रैल के दौरान पुलवामा में की गई प्रवासी मजदूरों की हत्याओं व हमलों में शामिल रह चुके थे। मुठभेड़ स्थल से दो एके 47 राइफल समेत अन्य गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर पहले स्थानीय लोगों को वहां से बाहर निकाला। इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया, जबकि इस कार्रवाई में एक जवान भी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में CISF की बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो घायल, अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकी भी ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकी कश्मीरी हैं और दोनों की पहचान हो गई है। एक आतंकी का नाम एजाज हाफिज है जबकि दूसरे का नाम शाहिद अयूब है। विजय कुमार ने बताया कि दोनों के पास से एक-एक एके 47 राइफल बरामद की गई है। मारे गए दोनों आतंकी पिछले दिनों गैर-कश्मीरियों पर हुए हमलों में शामिल थे।