आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया है। नायकू एक घर के नीचे बने बंकर में छिपा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जेसीबी मशीन की मदद से बंकर को खोदा और बाद में नायकू को मार गिराया।
नायकू घाटी में युवाओं को आतंकी बनने के लिए प्रेरित करता था। इसने अपने पिता की गिरफ्तारी के बाद कई पुलिसकर्मियों को अगवा किया था और कई पुलिसकर्मियों की हत्या भी कर दी थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने बताया कि रियाज नायकू का पता लगाने के लिए पिछले तीन दिनों से पुलवामा में सुरक्षाबल ऑपरेशन चला रहे थे। सुरक्षाबलों को जानकारी थी कि नायकू अपनी मां से मिलने के लिए घर जा सकता है।
सुरक्षाबलों को इस बात की भनक लग गई कि नायकू शायद पुलवामा में सुरंग या बंकर का इस्तेमाल कर रहा है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जमीन खोदने के लिए कई इलाकों में जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। आखिर में नायकू को मार दिया गया।
यह भी पढ़ें- कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी
गौरतलब हो कि कभी गणित का टीचर रहा और पेंटिंग का शौकीन रहा नायकू करीब एक दशक पहले पाकिस्तान के प्रौपेगेंडा के झांसे में आकर आतंक की राह पर चल निकला। कुछ ही सालों में वह हिज्बुल के प्रमुख आतंकियों में शामिल हो गया। बुरहान वानी की टीम का वह अहम सदस्य था। वानी के बाद वह कश्मीर में आतंकवाद का सबसे प्रमुख चेहरा बन गया था।
रियाज नायकू घाटी में तीन साल से हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था। ये सुरक्षाबलों के राडार पर साल 2016 में आया था। आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ये सुरक्षाबलों के निशाने पर था। इसके ऊपर 12 लाख का इनाम था। नायकू घाटी के टॉप टेन मोस्ट वांटेड आतंकियों में शुमार था और ए++ कैटेगरी का आतंकी था। नायकू की उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है। ये अवंतीपुरा के दुरबग इलाके में रहता था।