आरयू वेब टीम। गुजरात में सूरत के एक मार्केट में मंगलवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। लोंगो ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की 40 गाड़ियों ने पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के रघुवीर मार्केट स्थित रघुवीर कॉम्प्लेक्स की 7वीं मंजिल पर भयानक आग लगी। आग को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कई दुकानें जल कर खाक हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की फैक्ट्री में फिर लगी भीषण आग, 13 दमकलकर्मी समेत 14 घायल
गौरतलब है कि सूरत के पूड़ा-कुंबारिया इलाके में 15 दिनों के अंदर दो बार आग लगने की घटना सामने आई है। मौके मौजूद एक दमकलकर्मी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटना भोर में चार बजे की है। जैसे ही घटना की जानकारी हुई वो घटना स्थल पर पहुंचकर आग बूझाने में जुट गए। दमकलकर्मी ने बताया कि यह मार्केट चौदह मंजिल की है
दरअसल यह मार्केट कपड़े की है और आग ने कपड़ों को अपने चपेट में ले लिया है। कपड़े में पेट्रोकेमिकल पदार्थ होने के चलते आग पर काबू पाना कठिन हो रहा था, जब तक की यह कपड़ा पूरी तरह से जल नहीं जाता। साथ ही मार्केट का स्ट्रैक्चर भी इस भयावह स्थिति के लिए जिम्मेदार है। दमकलकर्मियों को अंदर जाने तक की भी जगह इमारत में नहीं है। हांलाकि की आग से किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।