पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, दो मजदूरों की मौत, कई झुलसे

पैकेजिंग कंपनी में लगी आग
बिल्डिंग से उठता धूंआ।

आरयू वेब टीम। गुजरात में सोमवार को भीषण हादसा हो गया है। सूरत जिले में सोमवार को पांच मंजिला ‘पैकेजिंग’ यूनिट में भीषण आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, कई घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। हाइड्रोलिक लिफ्ट द्वारा 125 से ज्यादा मजदूरों को बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें- CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए कथित तौर पर इमारत से छलांग लगा दी जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई। कडोडोरा के पुलिस निरीक्षक हेमंत पटेल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ‘वीवा पैकेजिंग कम्पनी’ में तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी।

यह भी पढ़ें- सूरत: कोचिंग में आग लगने से टीचर समेत 19 छात्रों की मौत, छात्र-छात्राओं के चौथी मंजिल से कूदने का दर्दनाक वीडियो वायरल, देखें

आग यूनिट की पहली मंजिल पर लगी और देखते ही देखते अन्य मंजिलों पर भी फैल गई। इमारत के अंदर फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया, हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जिस यूनिट में आगी है उसमें साड़ी पैकिंग, बैग और मास्क बनाने का काम होता है। इस यूनिट का नाम चिरायु पैकेजिंग मिल है। आग बुझाने के लिए दस से ज्यादा फायर टेंडर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- बिजनौर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन झुलसे, हालत गंभीर