आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को वार्डों में सफाई व्यवस्था के लिए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डों में गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की, जबकि सफाई व्यवस्था सही न कराने पर नगर निगम के जोन छह के जोनल अधिकारी मनोज कुमार तथा सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। इस दौरान जोन दो की जोनल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित वार्डाे में सफाई व्यवस्था के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए।
सुबह निरीक्षण के लिए निकले सुरेश खन्ना ने कहा कि सफाई और पानी के सही से निकास के लिए नालियों से अतिक्रमण को हटाया जाए एवं नालियों की नियमित सफाई कराई जाए। उन्होंने बाजार खाला में पुल के नीचे मुख्य मार्ग में जल रहे कूड़े को देखकर नाराजगी जाहिर की। वहां पर नाली के ऊपर एलटी पैनल को तत्काल हटाने तथा जाम नाली की सफाई के निर्देश दिए।
इस दौरान खन्ना ने नींबू पार्क के पास अवैध फूल मंडी को हटाने तथा तथा अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ एफआइआर करने के निर्देश दिए। वहीं अब्दुल अजीज रोड चौपटिया मुख्य मार्ग पर जमा सिल्ट और मोरंगबालू को हटाने एवं सफाई कराने का निर्देश दिया, जबकि संदोहन देवी मंदिर के निकट व पड़ाव घर के पास इकट्ठा गंदगी व कूड़ा को देखकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा स्थानीय लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कूड़े को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संबंधित कूड़ा एजेंसी को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन कूड़ा उठाने के निर्देश दिए जाए और नियमित इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने क्षतिग्रस्त कूड़ा घर का मरम्मत कराए जाने का भी निर्देश दिया। ऐशबाग वार्ड में भी स्थित कूड़ा घर एवं शौचालय की भी मरम्मत करायें जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी जोनों के जोनल अधिकारी अपने-अपने जोन में नियमित निरीक्षण करें।
यह भी पढ़ें- जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कमिश्नर ने औचक निरीक्षण कर परखी नालों की सफाई व्यवस्था
आज सफाई व्यवस्था देखने के लिए जहां औचक निरीक्षण किया गया, उनमें अंबेडकर नगर वार्ड, मालवीय नगर वार्ड, कल्बे आबिद वार्ड तथा ऐशबाग वार्ड शामिल है। निरीक्षण के दौरान लखनऊ नगर निगम की मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा संबंधित मेयर सहित नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।