स्वाद व सेहत से भरपूर है गाजर का हलवा, फाॅलो करें ये आसान रेसिपी

गाजर का हलवा
गाजर का हलवा।

आरयू वेब टीम। ठंड के साथ ही लोगों में गाजर के हलवे का क्रेज बढ़ जाता है। ये स्वाद के साथ सेहत के लिए कमाल माना जाता है क्योंकि गाजर में विटामिन ए, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाने में मदद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी गाजर के हलवे के शौकीन हैं और इसे बनाना टफ लगता है तो हम आपको बेहद आसान रेसिपी बता रहे हैं। जिसे फाॅलो कर आप भी घर पर गाजर का हलवा बना सकते हैं।

गाजर का हलवा बनाने के लिए क्या सामग्री

गाजर, घी, दूध, चीनी, ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर।

बनाने की विधि

घर पर गाजर का हलवा बनाने के लिए गाजरों को अच्छी तरह धोकर उनका छिलका कद्दूकस कर लें। अब एक बड़े बर्तन में कद्दूकस की हुई गाजर और दूध डाल दें और फिर इन्हें मध्यम आंच पर पकने दें और बीच-बीच में चलाते रहें। जब लगे मिश्रण गाढ़ा हो गया है, उसकी आंच कम कर दें। अब इसमें चीनी डालें और अच्छी तरह मिला लें।

यह भी पढ़ें- हेल्दी बोन्स से लेकर ग्लोइंग स्किन तक देता है गाजर का सेवन

बाद में चीनी डालने के बाद हलवा थोड़ा पतला हो जाएगा, लेकिन कुछ देर पकाने पर यह फिर से गाढ़ा हो जाएगा। अब हलवे में घी डालें और अच्छी तरह भूनें। जब हलवा कढ़ाही छोड़ने लगे और खुशबू आने लगे, तब समझ लें कि हलवा अच्छे से पक चुका है, फिर अंत में इसमें ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर सर्व करें।

यह भी पढ़ें- मीठे के शौकीन हैं तो ट्राई करें आसानी से बनने वाला पाइनएप्‍पल शीरा