स्वामी प्रसाद मौर्य का मोदी पर निशाना, चौकीदार निकला लुटेरा, सरकार से हटते ही…

चौकीदार
पत्रकारों से बात करते स्‍वामी प्रसाद मौर्या।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की 13 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान पूरा हो गया है। इस बीच अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। स्वामी प्रसाद ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की विदाई तय है, इसलिए प्रधानमंत्री पहले ही साधना में चले गए हैं। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का चौकीदार तो लुटेरा निकला।

मीडिया से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी तो खिलाड़ी हैं ही, नित्य नए रूप में आने की कोशिश करते रहते हैं। अच्छा है कि भांप गए कि भाजपा की विदाई तय है, इसलिए पहले ही साधना में चले गए। साथ ही कहा कि सही मायने में पीएम मोदी ने देश के करोड़ों नौजवानों को बेरोजगार बनवा दिया। आज सरकारी संस्थान बेचे जा रहे हैं।

स्वामी प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश का चौकीदार तो लुटेरा निकला। सुप्रीम कोर्ट ने 5000 करोड़ की लूट का पर्दाफाश कर दिया। जब सरकार से हटेंगे तो सारे भ्रष्टाचार जनता के बीच में आ जाएगा। दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर सीट से चुनावी रण में हैं। वह अपनी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान, नाम व झंडा आया सामने

बता दें कि सातवें चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष और दस महिला प्रत्याशी हैं। तो वहीं सातवें चरण में यूपी सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर मतदान पूर्ण हो चुका है, जिसमें यूपी की 13 सीटों, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बोल, हिंदू धर्म नहीं, दलित-आदिवासी व OBC को फंसाने की साजिश