ताइवान की इमारत में आग लगने से 46 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों झुलसे

काऊशुंग

आरयू इंटरनेशनल। दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला एक आवासीय इमारत में बृहस्पतिवार को आग लगने से 46 लोगों की मौत हो गई और करीब 41 अन्य झुलस गए। मौके पर पहुंची राहत बचाव की टीम युद्ध स्तर पर जुट गई। ताइवान के अधिकारायों ने 46 लोगों के मौत की पुष्टि की है। वहीं स्थित के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में  स्थानीय मीडिया को बताया कि आग करीब तीन बजे लगी। आग बेहद भीषण थी, जिससे इमारत की कई मंजिलें जलकर खाक हो गईं। ताइवान के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में 46 लोगों की मौत हो गई और करीब 41 अन्य झुलस गए।

यह भी पढ़ें- सूरत: कोचिंग में आग लगने से टीचर समेत 19 छात्रों की मौत, छात्र-छात्राओं के चौथी मंजिल से कूदने का दर्दनाक वीडियो वायरल, देखें

वहीं, दमकल विभाग के प्रमुख ली चिंग-सिउ ने पत्रकारों को बताया कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं, 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से अधिकतर लोगों ने इलाज  के दौरान दम तोड़ दिया।

चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी। आधिकारिक बयान के अनुसार, इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें थी और ऊपर अपार्टमेंट थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कुर्सी प्लांट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक