आरयू वेब टीम। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं और अब तक पांच लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि सैकड़ों कार और बाइक इस तूफान की भेंट चढ़ चुकी है। मिचौंग तूफान के असर से रविवार से अब तक 400 से 500 मिमी बारिश हो चुकी है। बारिश का ये दौर अब भी जारी है। हजारों घरों में पानी भर गया है और चेन्नई की सड़कें पानी से लबालब हो गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार शाम से तूफान मिचौंग ने चेन्नई से जाना शुरू किया तब तक शहर की अन्ना सलाई समेत कई महत्वपूर्ण सड़कें पानी से भर गईं। जिसमें तमाम कारें पल्लीकरनई में एक कॉलोनी से बह गई। बताया जा रहा है कि सोमवार तीन बजे से शाम छह बजे तक लगातार हुई बारिश के चलते चेन्नई की लगभग सभी सड़कें, आवासीय इलाके, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस टर्मिनलों में पानी भर गया और छोटी नदियों के रूप में बदल गईं।
शहर के सभी 17 सबवे पानी में डूब गए हैं जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में वेलाचेरी में भूस्खलन से हुई 50 फुट की खाई में फिसले एक पोर्टेबल कंटेनर कार्यालय में फंसे दो कर्मचारी भी शामिल हैं। इस घटना में तीन लोगों की जान बच गई, हालांकि अभी तक आपदा राहत एजेंसियां दो लोगों का पता नहीं लगा सकी हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दोपहर से पहले चक्रवात मिचौंग के नेल्लोर-मछलीपट्टनम के बीच आंध्र तट पर बापटला के पास गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटा से चलेंगी। जिनके 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान मिचौंग, बंद रहेंगे स्कूल, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
मिचौंग तूफान के चलते चेन्नई में सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। करीब 30 उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक रनवे, टैक्सीवे और हैंगर में पानी भर गया और तेज हवाएं चल रही हैं। उड़ाने रद्द होने की वजह से सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।
भारी बारिश और जलभराव के बाद चेन्नई सेंट्रल और एग्मोर स्टेशनों से सौ से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सेंट्रल स्टेशन बाकी स्टेशनों से कट गया है क्योंकि तिरुवल्लूर, अवाडी और बीच रेलवे स्टेशनों पर शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया गया। तिरुवल्लुर और काटपाडी से संचालित होने वाली ट्रेनों को भी अब रद्द कर दिया गया है।