आरयू वेब टीम। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षाबलों ने तीन अतंकियों को मार गिराया है। एनकाउंटर से पहले आतंकवादियों को कई बार समर्पण करने को कहा गया और इसके लिए समय भी दिया गया, लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद उन्हें मार गिराया गया। मारे गए तीनों आतंकवादी अल बद्र संगठन से जुड़े थे।
आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार शाम से शोपियां जिले के सुगन क्षेत्र में अभियान शुरू किया था। अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की 44वीं इकाई ने रात साढ़े आठ बजे के आसपास अभियान रोककर आतंकवादियों को समर्पण करने का मौका दिया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के तंगन बाइपास पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, दो जवान शहीद, तीन घायल
क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद 44 आरआर के कमांडिंग अफसर कर्नल एके सिंह और उनके दल ने आतंकवादियों को समझाने का निर्णय लिया। उन्होंने कुछ धार्मिक लोगों और स्थानीय व्यक्तियों को बुलाकर लाउड स्पीकर पर उनसे घोषणा करवाई कि आतंकवादी समर्पण कर दें।
अधिकारियों ने कहा कि इससे बौखलाए आतंकियों ने समर्पण की अपील करने वाले लोगों पर ही हथगोले फेंके। इसके बाद आज सेना ने सूरज निकलते ही अभियान शुरू कर दिया। अधिकारियों के अनुसार तीनों आतंकवादियों को मार गिराने में ज्यादा समय नहीं लगा और अभियान समाप्त कर दिया गया।