तीन IAS व चार PCS अफसरों का तबादला, हटाए गए सूचना विभाग के निदेशक व अपर निदेशक

आइएएस तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने गुरुवार को तीन आइएएस अफसरों के साथ ही चार पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है। इस ताबदले के दौरान सूचना  एवं जनसंपर्क विभाग सूचना निदेशक के साथ ही अपर निदेशक को भी पद से हटा दिया गया है।

सूचना निदेशक के महत्‍वपूर्ण पद से डॉ. उज्जवल कुमार को हटाकर नगर आयुक्‍त प्रयागराज बनाया गया है। जबकि अपर निदेशक सूचना ज्ञानेश्‍वर त्रिपाठी को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षारत की सूची में रखा गया है। वहीं वित्त विभाग के विशेष सचिव यशु रस्तोगी को वाणिज्य कर मुख्यालय, लखनऊ में अपर आयुक्‍त बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- 12 IAS अधिकारियों का तबादला, गोरखपुर, बस्‍ती सहित चार मंडलों के कमिश्‍नर व इन जिलों के बदले DM

इसके अलावा चार पीसीएस अफसरों का भी आज ट्रांसफर किया गया है। इस दौरान शिशिर सिंह को अब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक का कार्यभार दिया गया है। इसके अलावा उनके पास विशेष सचिव भाषा के साथ कार्यकारी निदेशक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान व संस्कृति तथा विशेष सचिव संस्कृति का भी चार्ज रहेगा।

जबकि वाराणसी के अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार राय को अपर आयुक्‍त, प्रयागराज मण्डल के पद पर भेजा गया है। वहीं सतीश पाल को संयुक्‍त सचिव, श्रम विभाग, सचिव, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को अपर जिलाधिकारी, वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है। दूसरी ओर इलाहाबाद के नगर आयुक्‍त अविनाश सिंह को विशेष सचिव, गृह विभाग के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- बड़ा फेरबदल, तीन IAS व 42 PCS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली तैनाती