आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। मारे गए तीन आतंकवादियों में एक वांछित आतंकवादी मुदस्सिर पंडित शामिल है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस ऑपरेशन को सेना की 22-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) सोपोर पुलिस और सीआरपीएफ की 179-बटालियन ने अंजाम दिया
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने आज स्थानीय मीडिया को बताया कि ये मुठभेड़ उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ इलाके में रविवार रात शुरू हुई थी। इलाके में पंडित समेत तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने यहां घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए तीन आतंकी, 14 साल का नाबालिग भी शामिल
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, ‘‘लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकवादी मुदस्सिर पंडित सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह हाल में तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षद और दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल था, जो कि कई मामलों में वांछित था।
बता दें कि मुदस्सिर पंडित मार्च में हुई भाजपा के दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या समेत कई मामलों में वांछित था। विजय कुमार ने कहा कि पंडित का मारा जाना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है।
उन्होंने बताया कि दूसरे ‘‘विदेशी आतंकवादी की पहचान असरार अब्दुल्ला के तौर पर हुई है, वह पाकिस्तान का रहने वाला था और उत्तर कश्मीर में 2018 से सक्रिय था।’’