आरयू नेशनल डेस्क।
उद्यमिता विकास संस्थान (इडीआई) को आज आतंकवादियों के निशाने बनाने पर कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहाकि आतंकवादी कश्मीरी युवाओं को अपने पैर पर खड़ा होते नहीं देख सकते। उन्होंने आतंकवादियों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘ ईडीआई हमेशा कश्मीरी लड़के और लड़कियों को अपने पांव पर खड़े होने और सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रशिक्षित करती हैं, लेकिन आतंकवादियों को ऐसा पसंद नहीं है।’’
बता दें आतंकवादियों ने आज पंपोर में इस साल दूसरी बार ईडीआई इमारत को निशाना बनाया। पहली बार इस इमारत पर उन्होंने फरवरी में हमला बोला था। उमर ने कहा है कि दूसरी बार संस्थान पर हमला करने को लेकर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। आतंकवादी चाहते हैं कि युवा कश्मीरी अधीन बने रहें और अपने पैर पर खड़े न हो सकें।
अब तक माना जा रहा है कि दो या तीन आतंकवादी आज तड़के उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) की इमारत में घुस कर गोलीबारी कर रहे है। फिलहाल सेना के जवान उनसे मोर्चा लिये हुए है।
उनका पिछला हमला 48 घंटे चला था। जिसके बाद सेना ने बिल्डिंग में घुसे तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। जबकि इस हमले में सेना के एक अधिकारी समेत दो सैनिक भी शहीद हुए थे। इसके साथ ही संस्थान के एक कर्मचारी की भी आतंकी हमले में मौत हो गई थी।