काल बनीं तेज रफ्तार DCM ने ऑटो को कुचला, बच्चे-महिलाओं सहित 11 यात्रियों की मौत, चार घायल, यूपी में हुआ दर्दनाक हादसा

डीसीएम ने ऑटो कुचला
डीसीएम ने ऑटो को कुचला।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के हरदोई में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। सामने आई तेज रफ्तार डीसीएम (ट्रक) ने यात्रियों से भरे ऑटो को रौंद दिया। इस हादसे में ऑटो में बैठे 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार यात्रियों की  हालत नाजुक बताई जा रही है। मरने वालों में छह महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर बिलग्राम थाना के रोशनपुर गांव के पास ऑटो बिलग्राम की तरफ जा रहा था। अचानक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया, तभी डीसीएम ने ऑटो को रौंद दिया। जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्‍य ने भी बाद में दम तोड़ दिया। दूसरी ओर हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, पांच की मौत

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हादसा दोपहर 12.30 के करीब हुआ। ऑटो में 15 लोग सवार थे, इसी वजह से हादसा हुआ। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मृतकों में अभी तक सिर्फ दो की पहचान हो पाई है। इनके नाम हैं- माझ गांव निवासी माधुरी देवी (40) और पटियन पुरवा गांव निवासी सुनीता।वहीं घायलों में संजय निवासी पहुतेरा, रमेश निवासी अल्लीगड़ थाना बिलग्राम, विमलेश निवासी सर्रा सफरा, आनंद निवासी पहुतैरा शामिल हैं। अभी एक घायल की पहचान नहीं हो पाई है।

सीएम योगी ने जताया दुख

बिलग्राम क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और घायलो के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेस बस ने मारी पिकअप को टक्‍कर, महिला व मासूमों समेत 15 यात्रियों की मौत, 19 घायल