आरयू वेब टीम। जयपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हो गयी। बेहद तेज रफ्तार में ऑडी कार दौड़ा रही युवतियां एक युवक के लिए काल बन गईं। तेज स्पीड के चक्कर में युवतियों ने बाइकसवार युवक को टक्कर मार दी। युवक एलिवेटेड रोड से करीब 30 फीट हवा में उछलकर पास के मकान की छत पर जा गिरा। उसका एक हाथ और एक पैर कटकर अलग हो गए और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय कार की स्पीड इतनी तेज थी कि युवक की जान चली गई, वही भीड़ ने कार में सवार दो लड़कियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही।
पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए युवक का नाम मादा राम है। वह कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने पाली से जयपुर आया था। परीक्षा शुक्रवार सुबह नौ बजे से थी। युवक मिशन कंपाउंड की तरफ से अजमेर रोड की तरफ जाने के लिए एलिवेटेड रोड से गुजर रहा था, लेकिन, परीक्षा से करीब एक घंटे पहले आठ बजे तेज रफ्तार कार ने उसकी जान ले ली। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, 27 घायल
कार की टक्कर से सड़क पर लगा बिजली का पोल उखड़ गया और नीचे अजमेर रोड पर जा गिरा। संयोग से उस समय रोड खाली थी, नहीं तो एक और बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं एयर बैग खुलने से कार में बैठी दोनों लड़कियों की जान बच गई। कार जाम होने के बाद वे बाहर आईं और घरवालों को फोन किया।
कार चलाने वाली युवती का नाम नेहा सोनी बताया जा रहा है। साथ बैठी उसकी फ्रेंड का नाम प्रज्ञा है। कार सोनी हॉस्पिटल के मालिक के नाम पर रजिस्टर है। गाड़ी का नंबर आरजे 14 यूएन 5566 है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।