ठंड में सड़कों पर रात बिता रहें गरीब, योगी सरकार उड़ा रही मजाक: अखिलेश यादव

कंबल वितरण
सपा मुख्यालय के बाहर गरीबों में कंबल वितरित करते राजेंद्र चौधरी समेत अन्य नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। तेजी से गिरते पारे के बीच राजधानी में अलाव और रैन बसेरे का व्‍यापक प्रबंध नहीं होने को लेकर आज पूर्व मुख्‍यमंत्री आखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि इन दिनों शीतलहर चल रही है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। हजारों लोग जिनके सिर पर छत नही हैं, सड़कों पर ठिठुरते हुए रात काट रहे हैं। दिखावे के लिए रैन बसेरे बने हैं, जहां गरीबों को नारकीय हाल में रहना पड़ता है।

सपा अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा देकर सत्‍ता में आईं बीजेपी सरकार अब गरीबों का मजाक उड़ा रही है। मौसम की मार से बचाने के लिए न तो कहीं अलाव जल रहे हैं, न कंबल बांट रहे हैं।

यह भी पढे़ं- तस्‍वीर जारी कर, सपा ने कहा अखिलेश यादव कर चुकें हैं नोएडा मेट्रो का उद्घाटन

स्‍कूली बच्‍चों की बात करते हुए अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि सबसे दुखद बात यह है कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी भाजपा सरकार ने ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है। उनके लिए स्वेटर की अब तक व्यवस्था नहीं हो पाई है। लगता है अब अगले वर्ष गर्मियों में बच्चों को स्वेटर मिलेंगे। भाजपा सरकार केवल बातें बना रही है। मुख्यमंत्री के आदेशों पर भी कोई असर नहीं हो रहा है।

सपा ने गरीबों में बांटे कंबल, जलाएं अलाव

वहीं सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी शीत लहर के शिकार गरीबों को राहत देने के लिए तत्पर हैं। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की जिला एवं नगर शाखाओं, विधायकों तथा सभासदों, पार्षदों को निर्देशित किया है कि वे शीत से बचाव के लिए अपने स्तर पर गरीबों में कम्बल और गर्म कपड़ों के वितरण के साथ अलाव की व्यवस्था करें। निर्देशानुसार राजधानी में आज समाजवादी पार्टी की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई और गरीबों को कंबल बांटे गए।

यह भी पढे़ं- 5KD पर सेल्‍फी बैन को लेकर अखिलेश का तंज, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका, हटाया गया बैनर

इस कार्यक्रम में अहमद हसन, नरेश उत्तम पटेल, राजेंद्र चौधरी, एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह, जगजीवन प्रसाद, राज कुमार मिश्र, फाकिर सिद्दीकी, विजय सिंह यादव, ताराचंद यादव, मुकेश शुक्ल, मधुकर त्रिवेदी, मणेन्द्र मिश्र, अनीस ‘राजा‘, जयसिंह जयंत समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढे़ं- खजांची को मिला बर्थ-डे गिफ्ट अब उसके गांव को गोद लेंगे अखिलेश यादव