अखिलेश का योगी पर हमला, सुधरने की जगह मीडिया पर दोष मढ़ रही अमानवीय सरकार

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लापरवाही और भ्रष्‍टाचार की बलि चढ़ चुके मासूमों के मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हमला बोला। सपा के प्रदेश कार्यालय पर अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से अमानवीय हो गई है।

अपनी नाकामियों के चलते घिरी ये सरकार अब अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए तरह-तरह की बहानेबाजी करने में जुटी है। योगी आदित्‍यनाथ खुद अपनी सरकार की गलतियों के बचाव में उतर आए है। अपनी गलतियां सुधारने की बजाए वे मीडिया पर ही दोश मढ़ने लगे हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। अगस्‍त महीने में बच्‍चों की मौतों के बयान पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को घेरते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि एक मंत्री का इस तरह के बयान सही मायने में संवेदनहीनता की पराकाष्‍ठा है।

यह भी पढ़ें- BRD हादसा: प्रिंसिपल को ‘बलि का बकरा’ बनाकर मामले में लीपापोती न करें योगी सरकार: मायावती

वहीं इस गंभीर मामले की जांच कराने की योगी आदित्‍यनाथ की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि राज्‍य सरकार की जांच की बात महज नौटंकी साबित होगी, क्योंकि बच्चों की मौत के कारणों पर पहले से ही राज्य सरकार के मंत्री और अधिकारी राजनीति करने लगे हैं।

हादसे में जान गंवाने वाले मासूमों के परिवार वालों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार इसके अलावा बीमारी से जूझ रहे बच्चों के बेहतर इलाज का प्रबंध भी करना चाहिए

यह भी पढ़ें- BRD: मेडिकल कॉलेज के दौरे के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा मुख्यमंत्री ले हादसे की जिम्मेदारी

दूसरी ओर सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज सैकड़ों की संख्या में इलाहाबाद, फैजाबाद सहित कई अन्य जनपदों से आए सैकड़ों लोगों ने भेंट की। उनमें भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर बहुत आक्रोश था और उनका कहना था कि लोग अब महसूस करने लगे हैं कि उनसे गलती हुई। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते लोग सुकून से थे। भाजपा ने बहकाकर वोट लूट लिए हैं।

लोगों में गोरखपुर के मेडिकल कालेज में दर्जनों बच्चों की मौत को लेकर काफी रोष था। इस संवेदनशील मुद्दे से वे सभी आहत थे। इनका यह भी कहना था कि भाजपा सरकार विरोधियों को परेशान करने और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी है। विपक्ष और मीडिया पर दबाव बनाकर लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश में भाजपा नेतृत्व लगा है। जनता को न इलाज मिल रहा है और न हीं दवा।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 30 बच्‍चों की मौत के लिए जिम्‍मेदार है योगी सरकार: राजबब्‍बर

वहीं मुख्‍य प्रवक्‍ता ने दावा किया कि यह बात भी सामने आई कि अखिलेश यादव ने जो स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत की थी उसके ढांचे को बर्बाद करने का काम भाजपा ने किया है। समाजवादी सरकार ने जो 102 एवं 108 एम्बूलेंस सेवाएं उपलब्ध कराई थी उनसे ‘समाजवादी‘ शब्द हटाकर भाजपा सरकार अपनी उपलब्धि समझने लगी हैं। जनहित के तमाम काम बंद कर दिए गए हैं। भाजपा का विकास विरोधी रवैया जग जाहिर हो गया है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने योगी से पूछा अब कौन चला रहा थाना, भू-माफियाओं के भाजपा में जाने का लगाया आरोप