आरयू वेब टीम।
सपा के पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज विधानसभा चुनवा में प्रचार की शुरूआत अपने भाई शिवपाल यादव के जसवंतनगर सीट से की। इटावा के एसएस मेमोरियल स्कूल के मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि शिवपाल यादव पांचवीं बार आपके बीच में है।
सपा-कांग्रेस के गंठबंधन और अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव विषम परिस्थितियों में हो रहा है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा वोट देकर शिवपाल को विजयी बना देना। यह हमारा कार्यक्षेत्र रहा है, लेकिन व्यस्ता के चलते अब जल्दी-जल्दी यहां नहीं आ पाते।
‘हमारी पार्टी की कथनी और करनी में नहीं है अंतर’
सपा संरक्षक ने कहा कि हमारी पार्टी की करनी और कथनी में कोई अन्तर नहीं है। हम जो वादा करते हैं वह पूरा जरुर करते हैं। सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या पूरे देश में बढ़ी है। हमने जितना रोजगार नौजवानों को दिया उतना देश के किसी भी अन्य राज्य में नहीं दिया गया।
जिनको रोजगार नहीं दे सके उनको रोजगार भत्ता दिया। देश के किसी भी राज्य में बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जाता है। कन्या विद्या धन दिया, किसानों का कर्जा हमने माफ किया। हमने मुख्यमंत्री रहते कानून बनाया था कि किसी भी प्रकार का कर्ज होने के बाद भी किसानों की जमीन नीलाम न होने पाए।
नेताजी के भरोसे पर जनता ने दिया वोट: शिवपाल
इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा कि यह इलाका पिछड़ा हुआ करता था लेकिन अब सबसे आगे हैं। उबड़-खाबड़ सड़के हुआ करती थी। हमने ताखा को चारों ओर से जोड़ दिया है। यहां की सड़कें महानगरों से कम नहीं है। इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया। हमने गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई।
नौजवानों को नौकरी दिया हालांकि सीमित संख्या में नौकरी होने के चलते बेरोजगारी अभी भी यहां की समस्या है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार हमारी सरकार बनने हम बड़ी संख्या में बेरोजगारों को नौकरी देंगे। मुलायम सिंह की प्रशंसा करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी पर प्रदेश की जनता को पूरा भरोसा है। यही वजह है कि ताखा व जसवंतनगर के साथ ही प्रदेश भर की जनता ने आपकी आवाज पर वोट दिया है।