#TheKeralaStory पर बैन की मांगों के बीच सरकार ने भी विरोध जताया, “सीएम ने कहा, RSS के एजेंडों को बढ़ा रही फिल्म”

#TheKeralaStory

आरयू वेब टीम। विवादों में घिरी आगामी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर अब प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। केरल सरकार ने इस फिल्म पर बैन लगाने की वकालत की है। तो वहीं, केरल के अन्य राजनीतिक दल यूडीएफ और इसके युवा संगठन ने भी फिल्म की रिलीज बैन करने की मांग उठाई है। इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी इस फिल्म की आलोचना कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने भी फिल्म को लेकर विरोध जताया है।

दरअसल केरल सीएम पिनराई विजयन ने कहा था कि यह फिल्म आरएसएस परिवार के एजेंडो को आगे बढ़ा रही है। वहीं शशि थरूर ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि यह हमारे केरल की कहानी नहीं है, यह आपके केरल की कहानी है।

वहीं एक्जीबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइजेशन ऑफ केरला (एफईयूओके) ने कहा है कि द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म तब लोग देखेंगे, जब यह ओटीटी पर रिलीज होगी। उन्होंने कहा, फिल्म पर प्रतिबंध लगाना एक अच्छी मिसाल नहींं है।

यह भी पढ़ें- कौन शाहरुख खान? पूछने वाले मुख्यमंत्री को SRK ने खुद की कॉल, पठान के विरोध पर कही ये बातें

द केरल स्टोरी फिल्म चार मई को रिलीज होनी है, उससे पहले ही यह फिल्म विवादों से घिर गई है। दअरलस, फिल्म में केरल की कथित लड़कियों की कहानी है, जो अचानक गायब हो जाती हैं। बाद में फिल्म में सामने आता है कि इन लड़कियों का ब्रेन वॉश किया गया और धर्मपरिवर्तन कराकर उन्हें आईएस जैसे आतंकी संगठन में शामिल किया गया। इन लड़कियोंं को भारत समेत दुनिया के कई देशों में आतंकी मोर्चो में तैनात किया गया। केरल के मुख्यमंत्री विजयन का कहना है कि यह फिल्म संघ परिवार की झूठी की फैक्टरी में बना प्रोडक्ट है और इसे संघ परिवार के प्रोपेगेंडा को फैलाने के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर को भी मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा