आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। देश में ऐसे राजनीतिज्ञ बहुत कम हुए है, जिन्होंने दलीय सीमाओं और राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों के साथ दोस्ताना संबंध रखे हों। राजनीति की इस शून्यता को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी समेत हरिकिशन सिंह सुरजीत, चंद्रशेखर के अलावा डा. अखिलेश दास गुप्ता ने बखूबी भरने का काम किया और तमाम राजनीतिक मतभेदों, दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर व्यक्तिगत तौर पर सभी दलों के नेताओं के साथ दोस्ताना संबंध रखा है।
यह बातें आज उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौराहे पर डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मार्ग का लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में कही। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि डॉ. अखिलेश दास ने राजधानी के विकास के साथ ही शिक्षा, खेल व राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा योगदान दिया है। ऐसे में हमारी इच्छा है कि डॉ. अखिलेश दास की प्रतिमा भी जल्द लगायी जाए। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव सम्पन्न होने पर विधिक परामर्श के बाद उनकी प्रतिमा लगवाने का काम किया जाएगा।
समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए निभाई भूमिका
इस मौके पर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश दास के बारे में कहा कि निश्चित तौर पर आज एक ऐसी शख्सियत को हमें याद करने का मौका मिला जिसने लखनऊ का नाम पूरे देश में रोशन किया। चाहे वो खेल जगत की पहचान रही हो या फिर शिक्षा, राजनीति व समाजसेवा का क्षेत्र हो, उनका योगदान अमूल्य रहा है। डॉ. दास ने धर्म, जाति से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अखिलेश दास का निधन
वहीं बीबीडी ग्रुप के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि अंबेडकर चौराहे से लेकर हुसडिय़ा चौराहे तक के मार्ग का नामकरण करते हुए इस रोड को डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मार्ग किए जाने के नगर निगम के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है।
कार्यक्रम में बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता व बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास, पूर्व सभासद सुशील दुबे, डॉ. अम्मार रिजवी, नवनीत सहगल, हरेन्द्र अग्रवाल, विजय सारस्वत, नसीब पठान, अतुल गुप्ता, बोधलाल शुक्ला, डॉ. एके मित्तल, नगरायुक्त उदयराज सिंह, धर्म सिंह, रेहान खान, सुबोध श्रीवास्तव, राजीव बाजपेयी, अशोक सिंह, जस्टिस रितुराज अवस्थी, आजाद कुमार कर्दम, वन्दना राज अवस्थी, अचल मेहरोत्रा, बरखा सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।