आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपीपीसीएल पीएफ, होमगार्ड व एलडीए घोटाले को लेकर विरोधियों के निशाने पर चल रही योगी सरकार पर रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला है। यूपी के पूर्व सीएम ने आज योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश में घोटालों की एक के बाद एक कर परतें खुलती जा रहीं हैं। हजारों बिजली कर्मियों के पीएफ के घोटाले की जांच में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं।
68 हजार पांच सौ सहायक अध्यापकों की भर्ती और ग्राम पंचायतों की परफार्मेंस ग्रांट आवंटन में बड़े पैमाने पर धांधली के अलावा एलडीए घोटाला, होमगार्डों के वेतन घोटाले के साथ पीएसी में सिपाही भर्ती परीक्षा में मेडिकल टेस्ट में भी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। साथ ही लोकसभा में बताया गया है कि यूपी में 31 अक्टूबर 2019 तक खाद्य वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के 328 मामले सामने आ चुके हैं। ये सब तो बानगी भर है, यूपी की भाजपा सरकार में हर विभाग में घपले ही घपले सामने आएंगे, बस थोड़े समय का ही इंतजार है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, PF-वेतन व LDA घोटालों की बड़ी मछलियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, पूछा घोटालेबाजों को कौन बचा रहा
अखिलेश ने हमला जारी रखते हुए कहा कि सत्ता के लिए भाजपा कुछ भी करने को तैयार है। लोकतंत्र में लोकलाज का महत्व होता है, भाजपा को इससे भी परहेज नहीं है। विडंबना यह है कि ढाई साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार प्रदेश में विकास की एक ईंट नहीं रख सकी है। गड्ढा मुक्त सड़कों का बड़ा दावा बड़ा झूठ साबित हो चुका है। बिजली उत्पादन में भाजपा एक यूनिट उत्पादन का भी दावा नहीं कर सकती है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, अब बसपा के इन नेताओं को सपा में शामिल कर कही ये बातें
पूर्व सीएम ने कहा कि सच तो यह है कि जब सपा के कामों का श्रेय लेने के लिए जनता के बीच भाजपा ने उद्घाटन का नाम बदल कर शुभारंभ कर दिया है। भाजपा भूले नहीं कि काम न करना पाप है तो अपनी अकर्मण्यता पर पर्दा डालना महापाप है। जनता से जो वादे किए थे उनको न निभाना भी भ्रष्टाचार है।