आरयू वेब टीम।
पद्मावती विवाद में लगातार मिल रही धमकियों के बाद उस समय हडकंप मच गया जब आज सुबह राजस्थान के नाहरगढ़ फोर्ट पर एक व्यक्ति की लाश लटकती मिली। वहीं पत्थरों पर पद्मावती के नाम धमकी लिखी मिली, जिसमें लिखा था कि ‘पद्मावती का विरोध करने वालों हम सिर्फ पुतले नहीं जलाते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को किले से निकाला। मृतक की पहचान चेतन सैनी के रूप में हुई है, जो जयपुर के शास्त्री नगर का रहने वाला था। उसके पास से मुंबई का एक टिकट भी मिला है।
जिस जगह पर लाश लटकी मिली है, उसके नजदीक पत्थर पर लिखा है ‘हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं।’ इसके अलावा, दूसरे पत्थर पर लिखा है- ‘पद्मावती का विरोध’। वहीं ‘पद्मावती’ फिल्म से जुड़ी पत्थर पर लिखी धमकियों के बारे में पुलिस का कहना है कि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वो धमकियां इस व्यक्ति से संबंधित है या नहीं।
यह भी पढ़ें- पद्मावती विवाद पर बोले योगी, जनभावनाओं से खिलवाड़ के आदी बन चुके हैं भंसाली
इस पूरे मामले में पुलिस का यह भी कहना है कि हो सकती है कि हत्या की कोई और वजह हो और ध्यान भटकाने के लिए फिल्म ‘पद्मावती’ का नाम इस्तेमाल किया जा रहा हो। क्योंकि, इस वक्त राजस्थान में ‘पद्मावती’ का जमकर विरोध हो रहा है। इसलिए हत्या करने वाले लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल को ध्यान में रख कर रही है।
वहीं दूसरी ओर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को ब्रिटिश बोर्ड की ओर से हरी झंडी के बाद विरोध और बढ़ गया है। लंदन में राजपूत ग्रुप ब्रिटिश सेंसर बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोली करणी सेना पद्मावती में लगा है दाऊद का पैसा