तिब्बत में भूकंप ने मचाई तबाही, 50 से ज्‍यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, भारत-नेपाल में भी महसूस हुए झटके

तिब्बत में भूकंप

आरयू वेब टीम। भारत समेत पड़ोसी देश नेपाल और तिब्बत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मंगलवार तड़के आए इस भूकंप से भारत और नेपाल में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसने तिब्बत में तबाही मचा दी। हिमालय की उत्तरी तलहटी में आए 7.1 तीव्रता के इस भूकंप के चलते तिब्बत में कई घर और इमारतें गिर गईं, जिसमें 50 से ज्‍यादा लोगों के मौत हुई है, जबकि इस भूकंप से ध्वस्त हुईं इमारतों के मलबे में दबने से सैकड़ों लोगों के घायल होने की बात कही जा रही। हालात को देखते हुए मरने वालों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होने की आशंका जताई जा रही है।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर दस किमी की गहराई में एवरेस्ट क्षेत्र के उत्तरी प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाने वाले ग्रामीण क्षेत्र तिंगरी में स्थित था। शुरुआती रिपोर्ट्स में इस भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान और जनहानि की बात सामने नहीं आई थी, लेकिन कुछ घंटे बाद पता चला कि इस भूकंप ने तिब्बत में तबाही मचा दी, हालांकि तिब्बत ने अभी तक इस भूकंप से सिर्फ कुछ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।  फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि देश में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- वानुअतु में आया 7.3 की तीव्रता का भूकंप, झूले की तरह हिलीं इमारतें

ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके झटके पड़ोसी देश नेपाल के अलावा भारत में भी महसूस किए गए। भूंकप तिब्बत के स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 9.05 बजे आया। इससे लोग बुरी तरह से सहम गए। भारत में इस भूकंप का असर बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय में देखने को मिला। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए जाने की बात सामने आई। वहीं भूकंप के झटके नेपाल की राजधानी काठमांडू तक महसूस किए गए, जो भूकंप के केंद्र से लगभग 400 किमी दूर है। भूकंप के झटके आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र-छत्‍तीसगढ़ सहित चार राज्यों में आया भूकंप, 20 सेकेंड तक हिली जमीन