आरयू वेब टीम। देहरादून में बुधवार को बीजेपी कार्यालय में हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा दी गयी है। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। तीरथ सिंह उत्तराखंड की पौड़ी-गढ़वाल लोकसभा सीट से लोकसभा सांसद हैं। सीएम चुने जाने पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया।
तीरथ सिंह ने कहा, “कभी सोचा नहीं था और कल्पना भी नहीं थी कि जब मैं विद्यार्थी जीवन में आया आरएसएस से जुड़ा, भाजपा को जानता नहीं था। कई वर्ष तक विस्तारक प्रचारक रहा, फिर विद्यार्थी परिषद से जुड़ा, संगठन मंत्री का दायित्व रहा। कभी सोचा नहीं था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। अटल जी से जब पहली बार मिला तो भाजपा से पहला परिचय हुआ।”
यह भी पढ़ें- लंबे घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा
कहा जा रहा है कि आज शाम तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 56 साल के तीरथ सिंह रावत संघ से जुड़े हुए हैं। वो आरएसएस के प्रचारक रह चुके हैं। अखिल विद्यार्थी परिषद के लिए भी काम कर चुके हैं। तीरथ सिंह रावत साल 1997 से 2002 के बीच यूपी विधानपरिषद के सदस्य रह चुके हैं। वो साल 2000 से साल 2002 के बीच उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। साल 2012 में 2017 के बीच वो उत्तराखंड के विधायक रहे। मई 2019 में वो लोकसभा का चुनाव जीते।
बता दें कि उत्तराखंड भाजपा में पिछले तीन दिनों से चल रही सियासी उठापठक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गई, लेकिन आज तीरथ सिंह रावत के नाम ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि इस नाम पर खुलकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।