आरयू वेब टीम। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को भारत ने खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी। ट्रंप ने दावा किया था कि पीएम मोदी से बातचीत के दौरान भारत और चीन के बीच ‘बड़े टकराव को लेकर’ वह अच्छे मूड में नहीं थे। इस पर विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल में कोई संपर्क नहीं हुआ है।
हालांकि ट्रंप के दावों के उलट भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि मोदी और ट्रंप के बीच आखिरी बार चार अप्रैल को बातचीत हुई थी, जब उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए मोदी से हाइड्रोक्लोरीक्वीन दवाई के निर्यात पर लगी रोक हटाने का अनुरोध किया था।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया कि भारत और चीन के बीच बड़ा संघर्ष चल रहा है। दोनों देशों में से प्रत्येक की आबादी 1.4 अरब के करीब है। दोनों के पास शक्तिशाली सेनाएं हैं। भारत मौजूदा हालात से खुश नहीं है। संभवतः चीन भी खुश नहीं है।
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री के दौरे पर चीन ने जतायी आपत्ति, कहा विवादित क्षेत्र में आना शांति के लिए ठीक नहीं
ट्रंप ने एक दिन पहले भारत-चीन के बीच तनाव खत्म करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी। बुधवार को ट्वीट करके कहा कि वे मदद करने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम हैं। मध्यस्थता के बारे में एक सवाल उन्होंने कहा क अगर उनसे मदद मांगी जाती है तो वे यह काम करेंगे। अगर उन्हें लगता है कि उन्हें मध्यस्थता की मदद की आवश्यकता है तो वे तैयार हैं।
वहीं बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्ताव के बाद कहा कि वह सीमा विवाद सुलझाने के लिए चीन से शांतिपूर्ण तरीके से बात कर रहे हैं। भारत ने ट्रंप की पेशकश पर प्रतिक्रिया देने में खासी सावधानी बरती है। दूसरी ओर, चीन ने अभी तक इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
उन्होंने कहा कि भारत में वे मुझे पसंद करते हैं। उनका मानना है कि अमेरिका में मीडिया उन्हें जितना पसंद करता है, उससे कहीं ज्यादा भारत में मीडिया उन्हें पसंद करते हैं। वह पीएम मोदी को पसंद करते हैं। वह बहुत सज्जन व्यक्ति हैं।