ट्विन टावर गिरने के बाद बोले डिप्टी CM , दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, अखिलेश पर भी साधा निशाना

दोषी अधिकारी कर्मचारी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नोएडा में रविवार को ट्विन टावर ध्वस्त किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पहली प्रतिक्रिया दी। डिप्टी सीएम ने कहा कि ध्वस्तीकरण के बाद अब आगे जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसमें जो भी अधिकारी और कर्मचारी लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ब्रिजेश पाठक सपा सुप्रीमो पर हमला बोलने से नहीं चूके।

ब्रजेश पाठक ने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव के समय में बने ट्विन टावर को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अब ध्वस्त कर दिया गया है और इससे हमारी सरकार ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि जो भी इस तरह के किसी भी कार्य में लिप्त रहेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- गली में तन गया सात मंजिला अवैध अपार्टमेंट, फ्लैट भी बिके, तब आई LDA को सीलिंग की याद, “जनता पर गर्म, अपनों पर करम वाली कार्रवाई से उठे सवाल

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर अखिलेश यादव और सपा के शासनकाल के भ्रष्टाचार और अराजकता की नीति का जीवंत प्रमाण है।

यह भी पढ़ें- नौ सेकेंड में भरभरा कर जमींदोज हो गया नोएडा का 40 मंजिला ट्विन टावर, देखें Video

बता दें कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद दोनों टावर को गिराया गया है। इसके लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। आज दोपहर 2.30 बजे डायनामाइट से विस्फोट किया गया और नौ सेकेंड के अंदर ही दोनों बिल्डिंग ताश के पत्ते की तरह गिर गई। बिल्डिंग को गिराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और नोएडा एक्सप्रेसवे को भी आधे घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का पलटवार, दंगे को राष्ट्रीय तिरंगे से जोड़ना अखिलेश यादव के अंदर की विचलन