आरयू वेब टीम।
पाक की नापाक हरकत ने एक बार फिर बीएसएफ को बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया। सीमा पर सीजफायर उल्लंधन कर पाक की ओर से हो रही गोलाबारी में दो भारतीरय नागरिकों की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों के घायल होने की सूचना हैं। जिसके बाद बीएसएफ ने कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के 15 सैनिकों को मार गिराया।
BSF के अधिकारी ने किया खुलासा
बीएसएफ के एडिशनल महानिदेशक अरूण कुमार ने शुक्रवार को खुलासा किया कि बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। हालांकि पाक रेंजर की मौतों का सही आंकड़ा अभी नहीं मिल सका है। श्री अरूण जम्मू-कश्मीर के अब्दुलियां चौकी पर तैनात पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ के जवान जितेन्द्र कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करने के अवसर पर बोल रहे थे। बीएसएफ के आला अधिकारी ने कहा कि अभी तक हम पाके रहायशी इलाकों पर हमला नहीं कर रहे, लेकिन पाक लगातार यहीं स्थिति बनाए रखेगा तो मजबूरी में हमे भी उसी की तरह जवाब देना होगा। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से पाक सीमा में स्थित चपरार, नारोवाल और शकरगड़ में भारी तबाही मची हैं।