आरयू वेब टीम। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को
एक खतरनाक हादसा होने टल गया। दरअसल दिल्ली से जम्मू जा रहा यात्रियों से भरा स्पाइसजेट का एक विमान उड़ान से ठीक पहले बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे विमान और खंभा दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ये टक्कर पुशबैक के दौरान हुई, यानी जब विमान को यात्री टर्मिनल से रनवे पर ले जाया जा रहा था।
इस मामले में स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, आज स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी। पुशबैक के दौरान, राइट-विंग की ट्रेलिंग का कोना एक खंभे के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ है। फ्लाइट को संचालित करने के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद विमान को बदल दिया गया और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। गनीमत ये रही कि इस घटना के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें- चीन में बड़ा हादसा, 133 यात्रियों से भरा विमान क्रैश, आग की लपटों में घिरा इलाका
मालूम हो कि सोमवार को स्पाइसजेट ने गोरखपुर-वाराणसी सहित सात उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया था। स्पाइसजेट ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना यूडीएएन के तहत गोरखपुर-वाराणसी फ्लाइट के अलावा, हैदराबाद-पुडुचेरी-हैदराबाद, वाराणसी-कानपुर-वाराणसी और वाराणसी-पटना तक की उड़ानें शुरू करने की घोषणा भी की है। यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के अन्तर्गत प्रारंभ की गई है।