आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए भारत ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर जारी पाबंदी को आगे भी बढ़ा सकता है। मंगलवार को यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। गौरतलब है कि नए स्ट्रेन के संक्रमण की भयानकता को देखते हुए भारत ने फिलहाल ये पाबंदी पिछले 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए लगा रखी है, जिसमें ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को फिलहाल के लिए रोका गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि, ‘मैं अस्थायी निलंबन में थोड़े विस्तार की संभावना देख रहा हूं। मुझे उम्मीद नहीं है कि यह विस्तार लंबा होगा या अनिश्चितकाल के लिए होगा। अगले एक या दो दिनों में हम देख लेंगे कि क्या कोई अतिरिक्त कदम भी उठाए जाने की जरूरत है या फिर हम कब इस अस्थाई निलंबन को धीरे-धीरे कम करना शुरू कर सकते हैं।’
यह भी पढ़ें- भारत में सामने आया कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटे छह लोगों में मिले लक्षण, किए गए आइसोलेट
बता दें कि पिछले हफ्ते यूनाइटेड किंगडम में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद से दुनिया भर में खलबली मची हुई है और कई देशों ने वहां से यात्राओं पर पाबंदी लगा रखी है। भारत ने भी इस महीने के अंत तक के लिए यह अस्थाई यात्रा पाबंदी लगाई है। सरकार ने ऐलान किया था कि ‘यूके के मौजूदा हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला किया है कि यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए अस्थाई तौर पर निलंबित रहेंगी। यह निलंबन 22 दिसंबर, 2020 को रात 11 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा।’
जानकारी के अनुसार ब्रिटेन से भारत आए छह लोग नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस में लोगों को कोरोना के इस नए स्ट्रेन से सावधान रहने की हिदायत दी गई है।