आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 18 सितंबर से शुरू हो रही अंक सुधार परीक्षा 2021 के लिए शासन के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही परीक्षा के दौरान नकल पर प्रभावी तरीके रोक लगाने और प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिससे परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रटोकाल का भी सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
यूपी बोर्ड के वर्ष 2021 के घोषित परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए अंक सुधार परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की एक साथ होगी। 18 सितंबर से शुरू होकर हाईस्कूल की परीक्षा चार अक्टूबर एवं इंटरमीडिएट की छह अक्टूबर को खत्म होगी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी।
यूपी बोर्ड में प्रोन्नत किए गए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के उन 79286 परीक्षार्थियों की अंक सुधार परीक्षा करा रहा है, जो प्रोन्नति में मिले अंक से असंतुष्ट हैं। इस परीक्षा के लिए हाईस्कूल के 37931 और इंटरमीडिएट के 41355 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए प्रदेश में कुल 590 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जिला मुख्यालयों को भेज दिए गए हैं। जिलों में विद्यालयों के माध्यम से प्रवेश पत्र वितरित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- स्कूलों से नाम काटने व ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हो रहे बच्चों ने शिक्षा विभाग पर किया प्रदर्शन, फ्री इंटरनेट की मांग भी उठी
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2021 की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हो रही है। हाईस्कूल की चार अक्टूबर और इंटरमीडिएट की छह अक्टूबर को परीक्षा खत्म होगी। परीक्षा का समय सवा दो घंटे निर्धारित किया गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ से सवा दस बजे और दूसरी पाली की दोपहर दो से सवा चार बजे तक होगी। इस परीक्षा में मिलने वाले अंक ही अंतिम रूप से मान्य होंगे। यानी कि इस अंक सुधार परीक्षा में अगर परीक्षार्थी फेल हुए तो वह फेल माने जाएंगे।
अंक सुधार परीक्षा के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं से बिना शुल्क के 27 अगस्त तक आवेदन फार्म लिए गए, जिसे विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 29 अगस्त तक अपलोड कराया था। रिकार्ड स्तर पर हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्यदिवस में और इंटरमीडिएट की 15 दिनों में पूरी कराई जाएगी। इसके अलावा यूपी बोर्ड ने सभी 75 जिलों के जिला मुख्यालयों पर एक-एक संकलन केंद्र बनाए हैं, जहां परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराई जाएंगी।