आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए काफी दिनों से चल रही तैयारियों व परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर इंतजार सोमवार को समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड ने 2026 के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 7,448 सेंटर्स की लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी है। इनमें 910 सरकारी, 3,484 एडेड और 3,054 अनएडेड स्कूल शामिल हैं।
बोर्ड द्वारा तय किए गए परीक्षा सेंटर्स की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम हो गई है, हालांकि ऑब्जेक्शन का निपटारा होने के बाद डिस्ट्रिक्ट कमिटी से अप्रूव्ड लिस्ट में सेंटर्स की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड सेक्रेटरी भगवती सिंह के मुताबिक, तहसील लेवल कमिटी से सर्टिफाइड स्कूलों की बेसिक जानकारी के आधार पर बनाई गई एग्जामिनेशन सेंटर्स की लिस्ट को पब्लिक कर दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बनी डिस्ट्रिक्ट सेंटर डिटरमिनेशन कमिटी द्वारा स्क्रूटनी और अप्रूवल के लिए बोर्ड की वेबसाइट http://upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिया गया है।
स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और प्रिंसिपल चार दिसंबर तक एग्जाम सेंटर पर ऑब्जेक्शन दे सकते हैं। डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल (डीआईओएस) मिली आपत्तियों की जांच करेंगे। उन्हें समय सीमा के अंदर निपटाएंगे। अपडेट लिस्ट 17 दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी और 22 दिसंबर तक इस लिस्ट पर आपत्तियां ली जाएंगी। बोर्ड के सेंटर तय करने वाली कमिटी इन आपत्तियों का निपटारा करके 30 दिसंबर तक फाइनल लिस्ट अपलोड करेगी। पहली बार यूपी बोर्ड ने चुने हुए परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियां दर्ज कराने का फॉर्मेट भी जारी किया है। बोर्ड ने प्रयागराज में 258 सेंटर तय किए हैं।
यह भी पढ़ें- UP बोर्ड ने बदला टीसी अपलोड का नियम, गांव के स्कूलों को मिलेगी खास राहत
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड क्लास 10वीं, 12वीं एग्जाम 2026 के लिए कुल 7,448 एग्जाम सेंटर दिए गए हैं। एग्जाम सेंटर लिस्ट में 910 सरकारी, 3,484 एडेड और 3,054 अनएडेड स्कूल शामिल हैं। इस साल बोर्ड ने एग्जाम सेंटर की संख्या 7,657 से घटाकर 7,448 कर दी है। 2023-24 में एग्जाम सेंटर कुल 8,265 थे। वहीं जारी शेड्यूल के अनुसार, यूपी बोर्ड एग्जाम 2026 के लिए एग्जाम सेंटर की फाइनल लिस्ट 30 दिसंबर, 2025 को उपलब्ध होगी। हर कैंडिडेट को दिए गए एग्जाम सेंटर की डिटेल्स यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2026 पर उपलब्ध होगी, जिसके जल्द ही बोर्ड द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है।
ऐसे करें चेक-
छात्र और अभिभावक यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upmsp.edu.in पर यहां से सीधे जाकर अपने जिले के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर तुरंत आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं।




















