यूपी बोर्ड परीक्षा 2021: अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक

बोर्ड की परीक्षा
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत के तीन दिन के अंदर यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बता दें, कोरोना महामारी के कारण ऐसा पहली बार होगा जब राज्य में बिना किसी परीक्षा के परिणाम घोषित किए जांएगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्टों के लिए तय किए गए नए फॉर्मूले के अनुसार जारी होने से पहले सीएम के साथ रिजल्टों पर चर्चा करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय मांगा है। वहीं छात्र जो कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं, वे यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट यूपी बोर्ड द्वारा निर्धारित मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर घोषित किए जाएंगे। मानदंड के अनुसार यूपीएमएसपी के तहत पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के छात्रों के रिजल्टों की गणना करने के लिए कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों का 50 प्रतिशत, कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा या अर्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों का 40 प्रतिशत और 10 प्रतिशत अंक कक्षा 12वीं के प्री-बोर्ड में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में मदरसा बोर्ड कि 10वी-12वीं की परीक्षाएं भी रद्द

कक्षा 10वीं या मैट्रिक के लिए कक्षा नौं वीं में प्राप्त अंकों के 50 प्रतिशत और कक्षा 10वीं के प्री-बोर्ड में प्राप्त 50 प्रतिशत अंकों पर विचार किया जाएगा। बता दें कि 45 लाख से अधिक छात्र अपने 10वीं, 12वीं 2021 की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा आयोजित करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े निकाय में से एक के रूप में जाना जाता है। इस साल महामारी की दूसरी लहर के कारण परीक्षा रद्द होने के कारण मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

इन वेबसाइटों के जरिए अपना रिजल्ट करें चेक

http://upmsp.edu.in

http://upresults.nic.in

http://results.gov.in

http://upmspresults.up.nic.in

ये होगी पूरी प्रक्रिया

यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट http://results.upmsp.edu.in पर जाएं।

उस लिंक पर क्लिक करें जहां UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 लिखा हो।

अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें।

10वीं, 12वीं 2021 का रिेजल्‍ट डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें- UP Board की 12वीं की परीक्षा भी रद्द, डिप्टी CM ने किया ऐलान