आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 10वीं में 90.11 प्रतिशत स्टूडेंट्स और 12वीं में 81.15 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत लाकर टॉप किया है, वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयाराज की महक जयसवाल ने 97.20 प्रतिशत टॉप किया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में नतीजे घोषित किए गए। प्रेसवार्ता में यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह और निदेश डॉ.महेंद्र देव ने परिणामों की घोषणा की। इस दौरान रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट, कुल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज परफॉर्मेंस और जिला-वार परिणामों के आंकड़े भी जारी किए गए।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डा. महेंद्र देव और सचिव भगवती सिंह तथा परीक्षा समिति के सदस्यों के साथ परीक्षा परिणाम को घोषित किया गया है। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 27,32,216 तथा इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 27,05,017 है। हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र तथा 12,82,458 छात्राएं पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट में 14,58,983 छात्र तथा 12,46,024 छात्राएं पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए 14 फर्जी परीक्षार्थी
उन्होंने बताया कि साल 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी, 2025 से 12 मार्च, 2025 के मध्य सम्पन्न हुईं। इस साल यूपी बोर्ड द्वारा कुल 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 13 कार्य दिवसों में परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न कराई गईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च, 2025 से दो अप्रैल, 2025 के मध्य निर्धारित कुल 261 मूल्यांकन केंद्रों पर सम्पन्न हुआ।