UP: कोर्ट में जज के सामने बाप-भाई के हत्‍यारोपित को गोलियों से भूना, पिता की भी हुई थी फिल्‍मी स्‍टाइल में हत्‍या

गोलियों से भून
बसपा नेता एहसान खान। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। उत्‍तर प्रदेश में एक ओर मंगलवार को विपक्ष कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे को लेकर विधानसभा में योगी सरकार पर हमला बोल रहा था, तो दूसरी ओर उसी समय बिजनौर जिले में दिनदहाड़े हुई बेहद सनसनीखेज हत्‍या से लोग सहम गए। बिजनौर सीजेएम कोर्ट में असलहे से लैस होकर दो साथियों के साथ घुसे युवक ने छह माह पहले अपने पिता व भाई की हत्‍या के मामले में पेशी पर लाए गए एक आरोपित को मौके पर ही गोलियों से भून दिया, जबकि पेशी पर आया दूसरा आरोपित बचकर भाग निकला।

करीब दो दर्जन राउंड हुई फायरिंग के दौरान गोली लगने से हेड मोहर्रिर व दिल्‍ली पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया है, ज‍बकि मौके पर मौजूद जज को मेज के पीछे छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी। बेहद दुस्‍साहसिक हत्‍या का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों आरोपितों को घटनास्‍थल से ही गिरफ्तार करने के साथ ही गोलीबारी के दौरान फरार हुए डबल मर्डर के एक आरोपित का पता लगा रही है। इसके अलावा पुलिस तीनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास पता लगाने के साथ ही इस बारे में भी छानबीन कर रही है, इनके पास असलहा कहां से आया।

जानकारी के अनुसार इसी साल 28 मई की दोपहर बदमाशों ने बसपा नेता हाजी मोहम्‍मद एहसान व उनके भांजे शादाब की उस समय गोली मारकर हत्‍या कर दी थी, जब वह बिजनौर के ही नजीबाबाद स्थित गुरुनानक कांप्लेक्स में बने अपने कार्यालय में भांजे शादाब के साथ बैठकर धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे थे। हत्‍यारे लोकसभा में बसपा के एक प्रत्‍याशी की जीत की बात कहते हुए फिल्‍मी स्‍टॉइल में मिठाई देने के बहाने मिठाई के ही डिब्‍बे में असलहा लेकर एहसान के पास पहुंचें थे।

सनसनीखेज डबल मर्डर के बाद पुलिस ने बसपा नेता के परिजन की तहरीर पर नजीबाबाद के ही शहनवाज और जब्बार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि दोनों काफी समय तक फरार रहे जिसके बाद पुलिस ने इन पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। कुछ महीना पहले दोनों ने दिल्ली की एक कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। दिल्ली पुलिस आज दोनों को पेशी पर लेकर सीजेएम कोर्ट बिजनौर आई थी।

यह भी पढ़ें- UP में फिर दिखा गुंडाराज, घर में दिनदहाड़े घुसकर पत्रकार व सगे भाई की गोली मारकर हत्‍या, इलाके में रोष के साथ दहशत

बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान आज दोपहर शहनवाज और जब्‍बार कोर्ट में थे। तभी बसपा नेता मोहम्‍मद एहसान खान का बेटा साहिल खान असलहे से लैस होकर अपने दो साथियों के साथ कोर्ट में घुस गया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही शहनवाज और जब्बार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी गयी। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुन कोर्ट परिसर में दहशत फैल गयी, लोग मौके से भाग निकले।

कई गोलियां लगने के बाद शहनवाज की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जब्‍बार वहां से भागने में कामयाब रहा है, हालांकि कहा जा रहा है कि जब्‍बार को भी गोली लगी है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं गोलीबारी में दिल्‍ली पुलिस के एक सिपाही के अलावा हेड मोहिर्रिर को भी गोली लगी है। जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कोर्ट में मौजूद जज ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें- हिंदू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्‍या, गोली भी मारी, परीचित लाए थे मिठाई के डिब्‍बे में मौत का सामान

वहीं घटना के बाद मौके पर जुटे वकीलों व पुलिसकर्मियों ने साहिल व उसके दोनों साथियों को कोर्ट रूम में बंद कर काबू में किया। जिन्‍हें बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों की मौजूदगी में निकालकर कोतवाली ले जाया गया। जहां देर रात तक उनसे पुलिस पूछताछ कर रही थी।

एसपी बिजनौर संजीव त्यागी ने बताया कि डबल मर्डर के मामले में आज दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया था। तभी एहसान खान के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ उन पर हमला बोल दिया। गोली लगने से एक आरोपित की मौत हो गयी है, जबकि दूसरे के बारे में पता लगाने के साथ ही कोर्ट परिसर से पकड़े गए तीनों आरोपितों से पुलिस विभिन्‍न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।

डबल मर्डर के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें- बिजनौर में BSP नेता और भांजे की कार्यालय में गोली बरसाकर हत्‍या, सांसद की जीत के नाम पर मिठाई के डिब्‍बे में पिस्‍टल छिपाकर लाए थे बदमाश