UP में चार IAS और सात PCS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

तबादला

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। योगी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए चार आइएएस सात पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रतीक्षारत आइएएस अधिकारी अमृता सोनी को सचिव आवास के पद पर तैनाती दी गई है। इसके लिए आवास आयुक्त अजय चौहान से सचिव आवास का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।

देर रात जारी किए आदेश के अनुसार उन्नाव की मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को यूपीएसआरटीसी का अपर प्रबंध निदेशक बनाया गया है, जबकि बाराबंकी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल को उन्नाव का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- चार कमिश्‍नर व दो जिलों के DM समेत UP में 15 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

वहीं पीसीएस अधिकारियों में लखनऊ विकास प्राधिकरण में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त ऋतु सुहास को बेहद महत्‍वपूर्ण जानकारी देते हुए गाजियाबाद का अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बनाया गया है, जबकि गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष वैश्य को अपर आयुक्त आजमगढ़ के पद पर भेजा गया है। वहीं, एसडीएम कानपुर के अमित राठौर को लखनऊ विकास प्राधिकरण में ओएसडी बनाया गया है।

इसके अलावा गाजियाबाद के एडीएम भूमि अध्याप्ति कमलेश चंद्र को एडीएम न्यायिक सिद्धार्थनगर के पद पर तैनाती दी गई है, जबकि मथुरा में एसडीएम श्याम अवध चौहान को पदोन्नति के बाद गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बनाया गया है। साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जालौन प्रमिल कुमार सिंह को अपर आयुक्त झांसी के पद पर तैनाती दी गई है। अपर आयुक्त झांसी पूनम निगम को जालौन का एडीएम वित्त एवं राजस्व बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, अंबेडकरनगर, एटा व भदोही समेत बदले सात जिलों के DM