आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी आज (30 जून) रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के साथ ही उन्होंने बुधवार को अपना चार्ज छोड़ दिया है। एचसी अवस्थी ने यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को डीजीपी का चार्ज सौंपा है। उनकी जगह एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। प्रशांत कुमार अगले डीजीपी के नाम का ऐलान होने तक जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर डीजीपी एचसी अवस्थी की सेवा की सराहना करते हुए कहा कि “पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी जी आज 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आइपीएस अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर्ता, तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में देश-प्रदेश की सेवा की है। कोविड की विभीषिका के बीच एचसी अवस्थी ने यूपी पुलिस के मुखिया की महती जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही।”
यह भी पढ़ें- रिटायर्ड IAS अधिकारी अरविंद शर्मा हुए भाजपा में शामिल, करीब 20 साल मोदी के साथ कर चुके हैं काम
दरअसल, केंद्र से यूपीएससी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनात 1986 बैच के आईपीएस नासिर कमाल, बीएसएफ के एडीजी व 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल और यूपी के डीजी ईओडब्ल्यू-एसआईटी और 1987 बैच के आईपीएस डॉ.आरपी सिंह के नामों का पैनल यूपी सरकार को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- IPS अफसर मुकुल गोयल को मिली UP पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी, बनाए गए DGP, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें
सीनियारिटी के हिसाब से भेजे गए इन तीन नामों में से ही एक को यूपी सरकार डीजीपी बनाएगी, हालांकि इनमे मुकुल गोयल के डीजीपी बनने की संभावना सबसे प्रबल बताई जा रही है। मुकुल गोयल के नाम पर अधिक चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।