आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इस बार बारिश के बिदाई वाले महीने अक्टूबर में भी यूपी में बादल जमकर बरस रहें हैं। रविवार को मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं राजधानी लखनऊ रविवार देर शाम से ही गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई और देर रात तक बादल जमकर बरसते रहें।
आज सुबह से ही कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी रही। वहीं, शाम होते-होते बादलों ने पहरा डाला और रिमझिम बरसात होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आगामी तीन दिनों तक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की और भारी बारिश होने की उम्मीद है।
आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने मीडिया को बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में पूर्वोत्तर अरब सागर से पूर्वोत्तर राजस्थान और गुजरात की ओर है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी जिलों में मानसून अभी अधिक सक्रिय रहने के आसार हैं। इस वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले दिनों में पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, महोबा, झांसी समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में भारी बारिश को लेकर DM ने जारी की एडवाइजरी, बहुत जरूरी काम हो तभी निकलें घर से बाहर, जर्जर इमारतों से रहें दूर
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जिलों में तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में 24 घंटे बाद दो से तीन डिग्री गिरावट दर्ज की जाने की उम्मीद है।
इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में मंगलवार से रात के समय में तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 अक्टूबर तक 30 से अधिक जिलों में गरज और चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश के अनुमान हैं। गौरतलब है कि अक्टूबर में अधिक बारिश से खासकर पश्चिमी यूपी के नोएडा व अन्य कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है।